Enter your keyword

Events

  • This event has passed.

निःशुल्क नेत्र-चिकित्सा शिविर | आधारशिला कॉलेज , राजनगर , अटौरा बुज़ुर्ग, रायबरेली | दि. 16/02/2023

admin 0 161

 

 

निःशुल्क नेत्र-चिकित्सा शिविर

आधारशिला कॉलेज , राजनगर , अटौरा बुज़ुर्ग, रायबरेली में

दि. 16/02/2023

                                                सभी इच्छुक देवियों – सज्जनों का स्वागत है|

सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड के तत्वाधान में आदरणीय डॉ० तहसीलदार सिंह, अध्य्क्ष – आधारशिला सेवा संस्थान एवं आधारशिला कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल कोर्सेज की प्रबंधक श्रीमती चंद्रप्रभा सिंह के प्रयास से आधारशिला कॉलेज राजनगर अटौरा बुजुर्ग परिसर में 16 फरवरी 2023 को विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह है, कि जरूरतमंद लोगों को प्रेरित कर भेजने का कष्ट करें |